फिर से उड़ान भरने को तैयार है Go First? कर्मचारियों की सैलरी से लेकर 'ऑडिट' तक, इन चुनौतियों का करना होगा सामना ✈️
✈️ Go First Flights: गो फर्स्ट एयरलाइन एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसे मंजूरी देने के पहले एविएशन रेगुलेटर DGCA उसकी सभी तैयारियों का ऑडिट करेगी⛅. Go First Flights: संकट में फंसी हुई एयरलाइन Go First के एक बार फिर से उड़ान भरने को लेकर बड़ा अपडेट आया है. एविएशन रेगुलेटर DGCA एक बार फिर से गो फर्स्ट को उड़ान की मंजूरी देने के पहले उसकी तैयारियों का ऑडिट करेगी. Go First ने अपने कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी. फाइनेंशियल क्राइसिस से जुझ रही Go First की फ्लाइट्स 3 मई से बंद हैं. फिलहाल एयरलाइन ने स्वैच्छिक दिवाली कार्यवाही के लिए अप्लाई कर रखा है. DGCA के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन ने रेगुलेटर के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि वह जल्द से जल्द उड़ानों को फिर से शुरू करने पर काम कर रही है.
Comments
Post a Comment